
Maharajganj News: 13 पात्रों को मिला दिव्यांगजन प्रमाणपत्र :-
फरेन्दा ; दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बृजमनगंज ब्लाॅक सभागार में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया, जहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया, शिविर में डॉ. विकास कुमार ने बताया कि 13 पात्रों में दिव्यांग प्रमाणपत्र जांच के बाद दिया गया, वहीं 24 कान व आंख के दिव्यांगजन को जांच के लिए भेजा गया है। शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे, इनका इलाज व उनकी दिव्यांगता की जांच की गई, बताया कि विभाग द्वारा उनको चिह्नित करके उनमें योजनाओं से लाभान्वित करके उनमें उपकरण वितरण किया जाएगा, इस दौरान विजय प्रजापति, योगेंद्र, अमित कुमार, रामचंदर व सुबोध मौजूद रहे।