
अहमदाबाद प्लेन हादसे में दो व्यक्ति जिंदा बचे हैं, एक अस्पताल में भर्ती है,उनकी डिटेल सामने नहीं आई है, जबकि दूसरे घायल यात्री रमेश विश्वास कुमार का वीडियो सामने आया है, रमेश ने बताया कि मैं प्लेन की 11A पर बैठे थे, वह घटनास्थल से खुद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, विश्वास के चेहरे पर जख्म हैं और वो लंगड़ाते हुए चल रहे हैं।
प्लेन फट गया, मेरा बचना करिश्मे से कम नहीं -गंभीर घायल रमेश ने बताया-”
टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया, मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी, प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे, मुझे किसी ने उठाया और एम्बुलेंस में डाल दिया, मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था, प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन) अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, गुरुवार दोपहर 1.40 बजे क्रैश हो गई, इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे, बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे, दो यात्री जीवित बचे हैं, 240 लोगों की मौत हुई है।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं, जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं, हादसे की जगह से मिले ज्यादातर शव पूरी तरह से झुलस गए।
