
महराजगंज में लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद ने जिला पंचायत सभागार में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर को धैर्य, शौर्य और न्याय का प्रतीक बताया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्याबाई के सपनों के अनुरूप नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं।
विधायक बोलें- अहिल्याबाई ने सनातन धर्म की स्थापना कीं :-
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बताया कि अहिल्याबाई ने बिना किसी राजनीतिक समर्थन के देशभर में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का कार्य किया, जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने उनके जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान :-
कार्यक्रम में अहिल्याबाई लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए, स्वच्छता कर्मियों और स्वावलंबी महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिला संयोजक बबलू यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।