
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, दाएं हाथ के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 1226.70 का रहा, मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में 47.32 की औसत से 77 विकेट भी चटकाए, मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में ऐसी इनिंग्स खेली, जो हमेशा याद रखी जाएगी ।