
धोखे से प्रेमी बनकर दो साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध,अब कर रहा शादी से इनकार।
- पीड़िता ने तहरीर देकर लगाया पुलिस से न्याय की गुहार।
बृजमनगंज, महराजगंज:
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नजदीक एक गांव की रहने वाली एक युवती ने सिद्धार्थनगर जिले के भीटिया गांव के रहने वाले युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है, साथ ही युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह उससे शादी करने से इनकार कर दिया साथ ही बात करना भी बंद कर दिया, युवती जब उसके घर भीटिया गांव पहुंची तो घरवालों ने शादी कराने का वादा करके वापस लौटा दिया, जब निर्धारित तिथि छह जून को युवती के भाई ने युवक के परिवार वालों से सगाई का दिन रखने के लिए आने को कहा तो लोगों ने इनकार कर दिया, इस घटना के बाद युवती ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर दे कर उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व न्याय की गुहार लगाई है, इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जल्द ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।