
सिद्धार्थनगर में अवैध मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों की भरमार, बिना डिग्री वाले चिकित्सक कर रहे इलाज, जल्द होगी कार्रवाई :
सिद्धार्थनगर ; जिले के नौगढ़ क्षेत्र सहित मोतीगंज, आज़ादनगर, अजगरा चौराहा, डुमरियागंज और बढ़नी में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर और क्लीनिक खुलेआम संचालित हो रहे हैं, इन अवैध संस्थानों में बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के झोलाछाप चिकित्सक गर्भवती महिलाओं से लेकर सामान्य रोगियों तक का इलाज कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध क्लीनिकों में इलाज के दौरान कई बार मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां के अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने कहा कि बिना लाइसेंस और डिग्री के चल रहे क्लीनिकों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे अवैध संस्थानों को तत्काल बंद किया जाए।