
कुलगाम में आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सुरक्षाबल की गोलियां, एक ढेर — ऑपरेशन अभी जारी :
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में शुक्रवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिया गया, चिनार कॉर्प्स ने शनिवार सुबह मुठभेड़ में सफलता की पुष्टि की, फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके में कड़ी घेराबंदी कर तलाशी अभियान चल रहा है।