दिनांक 16 नवंबर 2025, रविवार को एस पी पब्लिक स्कूल महावीरनगर (करूअवाल), कोल्हुई के छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर में शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रेल म्यूजियम, गोरखनाथ, शहिद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) का भ्रमण किया और वहां स्थित विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। बच्चों ने उनके रहने और खाने की आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अंत में, छात्रों को तारामंडल में स्थित नौका विहार का भी अनुभव कराया गया, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन देवी और प्रबंधक आर. के. गुप्ता ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान बच्चे विभिन्न स्थानों की भौगोलिक स्थिति और जीव-जंतुओं की विशेषताओं को प्रत्यक्ष रूप से जान सकते हैं।

भ्रमण के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं—श्री नर्वदेश्वर, श्री प्रमोद, श्री अवधेश, श्री शकील, श्रीमती बबीता, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती संगीता, अंजली, रूबी, पुष्पा सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने सहयोग प्रदान किया।





