लखनऊ। 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी मजबूती के साथ तैयारियों में जुट गए हैं, इसी क्रम में आज लखनऊ में उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाले शब्द कहे।
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि “असली दंगल अभी बाकी है, 2027 का दंगल होने जा रहा है, उसमें जो कुश्ती होगी उसके लिए हम लोगों को तैयार रहना पड़ेगा हर तरीके से, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को निर्णायक बताया और हर स्तर पर मजबूती दिखाने की अपील की।
अखिलेश यादव का यह बयान बताता है कि समाजवादी पार्टी आने वाले चुनाव को लेकर पूरी रणनीति और ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है और पार्टी अध्यक्ष ने साफ संकेत दे दिए हैं कि 2027 की राजनीतिक जंग बेहद अहम होगी।





