बहादुरी बाजार, महराजगंज
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार में आज सुबह एक सड़क हादसे में ट्यूशन जा रही एक छात्रा की मौत हो गई, तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा लौकही निवासी सुनीता (18 वर्ष) पुत्री विनोद सुबह लगभग 6 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकली थीं। बहादुरी बाजार के लिंक रोड पर पहुँचते ही बृजमनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पिकअप ने छात्रा को कुचला (वाहन चालक फरार)
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने तत्काल चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, पुलिस ने छात्रा के शव और पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि युवती की मौत पिकअप की चपेट में आने से हुई है और चालक फरार है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।





