
कुशीनगर ; सिसवा मठिया के टोला मठिया में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, टेंट की पाइप में 11 हजार वोल्ट का करंट उतरने से दो युवक चपेट में आ गए, दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
मृतक की पहचान मारकण्डेय प्रसाद के रूप में हुई है, वह देवानन्द का पुत्र और ग्राम देवरिया पांडये, थाना कोतवाली पडरौना का निवासी था, वह एक टेंट व्यवसाई के कहने पर गांव में होने वाली शादी के लिए टेंट लगाने आया था।
मारकण्डेय तीन भाइयों – रजवंत, गोलू और मारकण्डेय में सबसे होनहार और मेहनती था, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, मां बेहोश होकर बेटे का नाम पुकार रही हैं, भाई और पिता भी सदमे में हैं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है