लखनऊ, 6 दिसंबर 2025: समाजवादी छात्र सभा, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में परिसर स्थित डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री पूजा शुक्ला, श्री सी.एल. वर्मा और श्री राम करन निर्मल कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संयोजन इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने किया, उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमर यादव, प्रदेश सचिव अक्षय यादव, इकाई उपाध्यक्ष शिव पूजन पांडे, शिवा जी यादव, आदित्य पांडे, रोहित यादव, अजितेन्द्र आजाद, प्रशांत पाल, नवीन यादव, अविष्कार यादव, अभित यादव, महानगर अध्यक्ष जावेद अली, शुभम चन्द्र, अनादि तिवारी, अबुजर खान, अनुराग, नीतीश, अभिषेक, आर्यन, पंकज, विकास आदित्य, पीयूष, गुलशन, शिव, प्रांजल, निकेतन, अभिषेक तिवारी, सेंट, मनीष, आशीष, सत्यम, रोहित, विशाल, अमित सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डॉ. अम्बेडकर जी के आदर्शों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।






