नई दिल्ली। भारत में इंडिगो एयरलाइन के सामने चल रहे परिचालन संकट को लेकर मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में इंडिगो एयरलाइन के शीर्ष प्रबंधन के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने की, जबकि मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा भी इस दौरान उपस्थित रह, मंत्रालय की ओर से इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स को विशेष रूप से बुलाया गया था।
बैठक के दौरान मंत्रालय ने इंडिगो संकट को लेकर पूरी स्थिति की विस्तृत जानकारी सीईओ पीटर एल्बर्स से ली, अधिकारियों ने एयरलाइन की मौजूदा परिचालन व्यवस्था, उड़ानों की स्थिति और यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की।
इसी बैठक के दौरान की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वायरल तस्वीर में इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इंडिगो एयरलाइन से जुड़ा यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के संचालन को लेकर यात्रियों में लगातार चिंता बनी हुई है। मंत्रालय की यह बैठक इसी दिशा में हालात की गंभीरता को दर्शाती है।





