इंडो–नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी संयुक्त बैठक SSB कैंप ककरहवा में आयोजित की गई, यह बैठक ऑपरेशन “कवच” को लेकर भारत–नेपाल के सुरक्षा बलों के बीच हाई–लेवल वार्ता के रूप में हुई।
बैठक में तस्करी रोकथाम, सीमा सुरक्षा और नेपाल चुनाव को लेकर संयुक्त रणनीति पर सहमति बनी। इसमें मोहाना पुलिस, SSB, सीमा शुल्क, नेपाल पुलिस और APF के अधिकारियों ने मिलकर महत्वपूर्ण समन्वय किया।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और SSB कमांडेंट उज्जवल दत्ता की मौजूदगी में सीमा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मंथन हुआ। बैठक में सीमा पर कड़ी निगरानी, संयुक्त गश्त और इंटेलिजेंस शेयरिंग बढ़ाने पर सहमति जताई गई।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





