महराजगंज | आनंदनगर रेलवे स्टेशन
रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने महराजगंज जिले के आनंदनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के साथ-साथ स्टेशन के पीछे स्थित दुकानों का भी जायजा लिया और स्थानीय दुकानदारों की समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन के पीछे बीते लगभग सात दशकों से दुकानें चला रहे व्यापारियों ने कृष्ण कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया, दुकानदारों ने बताया कि वे आज़ादी के समय से ही रेलवे विभाग से विधिवत अलॉटमेंट और लाइसेंस लेकर अपनी दुकानें संचालित करते आ रहे हैं, इन्हीं दुकानों से उनके परिवारों का भरण-पोषण होता रहा है तथा बच्चों की शिक्षा, इलाज और अन्य पारिवारिक जरूरतें पूरी होती रही हैं।
व्यापारियों ने कहा कि हाल के दिनों में दुकानों को लेकर उत्पन्न स्थिति के कारण उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुकानों के बंद होने से वे बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है, कई परिवारों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दुकानदारों ने मांग की कि उनके पुराने लाइसेंस और अलॉटमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यायोचित समाधान किया जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर सकें और उनके परिवारों का जीवनयापन सुचारु रूप से हो सके।
रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमों के दायरे में रहकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay Reporter- (Up Live Express)





