नई दिल्ली: लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद VB-G RAM G (विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन–ग्रामीण) विधेयक को राज्यसभा ने भी पारित कर दिया है, राज्यसभा में यह विधेयक ध्वनिमत से पास हुआ। इसके साथ ही यह बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो गया है और अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
सरकार के अनुसार, यह विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है। बिल के पारित होने के दौरान राज्यसभा में विपक्षी दलों ने विरोध दर्ज कराया और सदन में हंगामे की स्थिति भी बनी।




