भारत की सड़क परिवहन व्यवस्था तेज़ी से तकनीकी बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है, केंद्र सरकार नेशनल हाईवे पर यात्रा को अधिक आसान, तेज़ और बिना रुकावट बनाने के उद्देश्य से AI आधारित डिजिटल टोल सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, यह नई व्यवस्था वर्ष 2026 के अंत तक देश के सभी नेशनल हाईवे पर लागू कर दी जाएगी, इस प्रणाली के लागू होने से टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं रहेगी और यातायात व्यवस्था अधिक सुगम होने की उम्मीद है।




