सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया–शोहरतगढ़ मार्ग स्थित गौहनिया समपार फाटक पर गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, घटना 19 दिसंबर 2025, सुबह 09:08 बजे की बताई जा रही है, जब फाटक बंद नहीं किया गया, जबकि उसी समय गोरखपुर–बहराइच स्पेशल ट्रेन (05131) वहां से गुजर गई।
इस खतरनाक लापरवाही के कारण सड़क के दोनों ओर मौजूद राहगीर बाल-बाल बच गए, ट्रेन की चपेट में आकर पटरी पर लगी लाल झंडी भी उड़ गई, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, लोगों का कहना है कि यदि समय रहते स्थिति संभाली न जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)




