
केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत: मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई :


केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है।हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था, शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है, हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है।उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, हेलिकॉप्टर में यूपी-महाराष्ट्र के 2-2 और उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात के 1-1 यात्री थे, गौरीकुंड से NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है।
NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीम

चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए जाएंगे, इसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा।

CM धामी बोले: राहत-बचाव का काम जारी :-हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं, सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।