
एयर इंडिया बोइंग 787-8 हादसा – टेकऑफ के तुरंत बाद बंद हुए दोनों इंजन, AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा :
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन अपने आप बंद हो गए थे, जिससे गंभीर दुर्घटना की नौबत आ गई।
AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, विमान सुबह करीब 08:08 बजे 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड (IAS) तक पहुंच चुका था, उसी समय इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट-ऑफ स्विच — जो सामान्यतः ‘RUN’ पोजिशन में रहते हैं — एक-एक सेकंड के अंतर से अचानक ‘CUTOFF’ पोजिशन में चले गए, इससे इंजन को ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई और दोनों इंजनों की N1 और N2 रोटेशन स्पीड तेजी से गिरने लगी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को यह पूछते हुए सुना गया, “तुमने इंजन क्यों बंद किए?” जवाब में दूसरा पायलट कहता है, “मैंने कुछ नहीं किया।” दोनों पायलटों द्वारा किसी भी कार्रवाई से इनकार करने से यह घटना और रहस्यमय हो गई है।
AAIB अब यह जांच कर रहा है कि क्या यह तकनीकी खराबी थी, सॉफ्टवेयर/सिस्टम ग्लिच, या फिर किसी बाहरी हस्तक्षेप का परिणाम।