महराजगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र के फरेंदा रोड पर शनिवार तड़के लगभग 4 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रांसपोर्ट के ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सिद्धार्थनगर निवासी एम्बुलेंस चालक उमेश और कुशीनगर जनपद निवासी परिचालक नागेंद्र के रूप में हुई है, स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस जिला अस्पताल में किसी मरीज को लेने जा रही थी। वहीं, ट्रांसपोर्ट का ट्रक गोरखपुर से माल लेकर पहुंचा था और उसका चालक किसी आवश्यक कार्य के लिए वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर गया था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।
सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay, Reporter – (Up Live Express)





