
दिल्ली में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध से सेकंड हैंड कारों की कीमतों में भारी गिरावट :
दिल्ली में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंधों के चलते सेकंड हैंड कारों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अनुसार, बीते कुछ दिनों में पुरानी कारों के दामों में 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार के सख्त नियमों और अदालत के आदेशों की वजह से पुराने वाहनों की बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा है, उन्होंने कहा कि राजधानी में लगभग 60 लाख पुराने वाहन इन पाबंदियों से प्रभावित हुए हैं।
क्या हैं नियम?
दिल्ली में लागू नियमों के अनुसार:
पेट्रोल वाहन : 15 साल पुराने होने पर चलाना प्रतिबंधित है
डीजल वाहन : 10 साल पुराने होने पर चलाना मना है
कोर्ट के आदेशों के अनुसार, इन पुराने वाहनों को अब ईंधन भी नहीं दिया जाएगा, यानी 1 जुलाई 2025 से ये वाहन सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे।
हालांकि, व्यापारी संगठनों और आम जनता के विरोध के बाद, दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से इन प्रतिबंधों में राहत देने की अपील की है।