
बृजमनगंज – बेहद शर्मनाक, नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी के खिलाफ BNS में मुकदमा :
बृजमनगंज, महराजगंज।
थाना बृजमनगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की घटना सामने आई है, पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
पीड़िता की मां के अनुसार, 20 जुलाई 2025 को उनकी बेटी खेत में वाशरुम गई थी, तभी गांव का ही एक युवक उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी इससे पहले भी उनकी बेटी को कई बार परेशान कर चुका है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पूर्व में भी महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में जेल जा चुका है, यह दूसरी बार है जब उस पर महिला से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई :
बृजमनगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(1) के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
अब देखना यह है कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाती है।