
तत्काल टिकट बुकिंग के Game से दलाल होंगे Out!
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में कालाबाजारी और धांधली रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है ।
रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का काम शुरू करने वाला है, इससे जरूरत के समय वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है, रेलवे ने यह भी कहा है कि टिकट बुक कराने वाले जिन लोगों की आईडी आधार से लिंक होगी, ऐसे लोगों को तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी, आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों को भी तत्काल विंडो ओपन होने के पहले 10 मिनट में सिस्टम पर टिकट बुक कराने की इजाजत नहीं है, ऐसे में जिन लोगों के अकाउंट आधार से लिंक होंगे, रेलवे की घोषणा के मुताबिक उन्हें टिकट बुक कराने में अधिक सहूलियत होगी।