केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को महराजगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई आयोजित की। सुबह से शुरू हुई इस जनसुनवाई में जिले के विभिन्न हिस्सों से ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, सड़क एवं बिजली आपूर्ति से जुड़ी दिक्कतें, पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आ रहीं बाधाओं, साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए, मंत्री ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, कई मामलों में उन्होंने तत्काल समाधान प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए।
इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी भी मंत्री आवास पहुंचे और जिले में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, अधिकारियों ने बताया कि कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण और चौड़ीकरण परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित सड़क निर्माण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और समयबद्धता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी परियोजना में बाधा आने पर तुरंत अवगत कराया जाए ताकि उसका समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित हो सके।
मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और हर व्यक्ति को त्वरित तथा प्रभावी समाधान उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी फरियादी को निराश नहीं लौटना पड़ेगा, साथ ही विकास कार्यों को निरंतर गति देने का संकल्प भी दोहराया।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay, Reporter-(Up Live Express)





