महराजगंज। पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की, बैठक के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष सूर्यघर स्थापना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की।
समीक्षा में यह पाया गया कि योजना के अंतर्गत सोलर यूनिट स्थापित करने की रफ्तार निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर स्थापना तथा बैंक निस्तारण की गति को और तेज किया जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके और जिले में पीएम सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन को गति मिल सके।
बैठक में अधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।





