
महराजगंज ;
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब स्कूली छात्रों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस दिशा में ‘प्रोजेक्ट प्रवीण योजना’ के तहत जनपद के 17 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है।
शैक्षिक सत्र 2025-26 से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस (BFSI) और हेल्थकेयर ट्रेड में विशेषज्ञ प्रशिक्षण मिलेगा।
हर स्कूल से 126 विद्यार्थी होंगे चयनित :
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक चयनित विद्यालय से 126 विद्यार्थियों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इन्हें विद्यालय परिसर में ही प्रतिदिन 90 मिनट का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे शिक्षा के साथ रोजगार की दिशा में भी दक्ष बन सकें।
इन विद्यालयों का हुआ चयन :
योजना के तहत निम्नलिखित विद्यालयों का चयन किया गया हैः
1. राजकीय हायर सेकेंडरी, रामपुर चकिया
2. पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, बसंतपुर खुर्द
3. सोनबरसा
4. सेमरा चंदौली
5. झुलनीपुर
6. मेदनीपुर
7. भगवानपुर
8. बैजनाथपुर
9. अराजी जगपुर
10. सोहवल
11. विशुनपुर नौतनवा
12. बरवा राजा
13. परासखाड़
14. ऊंटी खास