नई दिल्ली, 6 दिसंबर 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को HT Leadership Summit 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, रुपया अपना लेवल खुद बना लेगा, इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 दिसंबर 2025 को अपने सर्वकालिक निचले स्तर 90.43 तक गिर गया था, वित्त मंत्री का यह बयान बाजार में उठे चिंता के बीच आया है।
विश्लेषकों का कहना है कि रुपये की कीमतें कई आर्थिक और वैश्विक कारकों पर निर्भर करती हैं, लेकिन वित्त मंत्री का तर्क यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर है और मुद्रा अपने स्तर को संतुलित कर लेगी।







