
नेपाल की बारिश से महराजगंज में बाढ़ का खतरा: चंदन और झरही नदी उफान पर, प्रशासन अलर्ट पर :
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश का असर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भी देखने को मिल रहा है, खासकर सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है, निचलौल तहसील की ग्राम पंचायत ठूठीबारी के पास बहने वाली चंदन और झरही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
दोनों नदियां उफान पर हैं, जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो खेतों और निचले इलाकों में पानी भर सकता है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, राजस्व, सिंचाई और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं और जरूरी संसाधनों को तैयार रखा गया है।
संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों और चौकीदारों के माध्यम से सतर्कता का संदेश प्रसारित किया गया है, लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और ऊंचे, सुरक्षित स्थानों पर रहें, राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरण और टीमें तैयार रखी गई हैं।