चांदी ₹1.06 लाख किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची: सोना ₹142 बढ़कर ₹96,006 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, इस साल ₹19,844 महंगा हुआ

चांदी आज यानी 10 जून को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी का दाम ₹897 बढ़कर ₹1,06,457 हो गया है, इससे पहले चांदी ₹1,05,560 प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹142 बढ़कर ₹96,006 पर पहुंच गया है, इससे पहले सोने की कीमत ₹95,864 प्रति 10 ग्राम थी, सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत :-

दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,730 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,600

मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,580 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,450

कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,580 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,450

चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,580 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,450

भोपाल: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,630 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,500

इस साल अब तक ₹19,844 महंगा हो चुका है सोना :-
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,844 रुपए बढ़कर 96,006 रुपए पर पहुंच गया है, वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,440 रुपए बढ़कर 1,06,457 रुपए पर पहुंच गया है, वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान :-

  1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें –
    हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें, सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है, इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं, ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524, हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
  2. कीमत क्रॉस चेक करें :-
    सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें, सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है, 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है।
  3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें :-
    सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं, इसके बाद बिल लेना न भूलें, यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
  • Related Posts

    चलती कार में लगी आग, सवारों ने भागकर बचाई जान
    • June 16, 2025

    कोल्हुई ; स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा कला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात चलती कार में आग लग गई, उसमें सवार दो लोगों ने किसी…

    Continue reading
    केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया
    • June 15, 2025

    केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत: मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई : केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले बच्चों का फूलों और तिलक से हुआ स्वागत
    महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश – एएनएम कल तक ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डेटा करें अपलोड :
    कथावाचक मुद्दे पर अखिलेश यादव की तीखी बहत सुधांशु त्रिवेदी भी भड़क गए:
    अब सिर्फ धोनी ही होंगे ‘कैप्टन कूल’, दर्ज कराया ट्रेडमार्क :
    यात्रियों की सुरक्षा पर अब पैनी नजर, जीआरपी को भरनी होगी रनिंग शीट :