
ग्राम सभा गोपालपुर की समस्याओं को लेकर युवा समाजसेवी संजय राज और जैकी इसराइल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन :
स्थान: गोपालपुर, बृजमनगंज, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश)
महराजगंज जनपद के ग्राम सभा गोपालपुर की समस्याओं को लेकर एक बार फिर जनता का आक्रोश सामने आया है, गांव के टोला लक्ष्मी नगर में जल जमाव और जर्जर सड़कों की वजह से लोगों का जीवन दूभर हो गया है, ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
लक्ष्मी नगर के निवासी लंबे समय से सड़क मरम्मत और नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, ग्रामीणों में जमीर खान, रहीस, सोहराब, गोरख यादव, हरिहर, शाहरुख खान, मतिउल्लाह, जैकी, गुलाम नबी, नईम, आज़ाद, आलम, सलमान, इब्राहिम सहित कई लोगों ने इस मुद्दे पर आवाज़ बुलंद की है।

मुख्य विकास अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन
युवा समाजसेवी संजय राज और जैकी इसराइल ने इस जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ग्राम सभा गोपालपुर की प्रमुख समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।