
महाराजगंज के फरेंदा क्षेत्र स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी की टीम ने इस शिविर में बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की।
डॉक्टर विशाल सिंह, डॉक्टर प्रदीप कुमार और डॉक्टर प्रज्ञा सिंह की टीम ने वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, टीम ने बुजुर्गों के आंखों की जांच भी की, चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया और आवश्यक दवाएं वितरित कीं।
डॉ विशाल चतुर्वेदी ने बदलते मौसम को देखते हुए वृद्धजनों की विशेष देखभाल पर जोर दिया, उन्होंने भीषण गर्मी में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी, कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटिहार भी उपस्थित रहे।
