
स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर देंगे बीमारी से बचाव की जानकारी :
सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करें, उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गंभीरता से किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिमागी बुखार, टीबी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और कालाजार जैसे रोगों के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करें और उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ‘ई-कवच पोर्टल’ पर अपलोड किया जाए।
साथ ही, स्कूलों, नगर निकाय क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में संचारी रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए, स्कूलों के आस-पास झाड़ियों की सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में सीडीओ बलराम सिंह, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. झा, संचारी रोग प्रभारी डॉ. अमित शर्मा, डॉ. समीर सिंह, डीपीआरओ पवन कुमार और अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।