नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा महिला वनडे रैंकिंग में मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान अपने नाम किया है।
ICC रैंकिंग के अनुसार, स्मृति मंधाना की रेटिंग इस सप्ताह 811 अंकों पर स्थिर रही, जबकि लौरा वोल्वार्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 अंक हो गई, रेटिंग में इस बदलाव के कारण स्मृति मंधाना वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गईं।
रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में किसी भी तरह का अन्य बदलाव दर्ज नहीं किया गया है।







