
गोरखपुर में सपा का वार, रवि किशन पर समोसे वाला पोस्टर, बच्ची की मौत पर उठाए सवाल, BJP सांसद पर सीधा निशाना :
गोरखपुर के अंबेडकर चौक पर बुधवार सुबह एक पोस्टर ने हलचल मचा दी, सपा नेता अविनाश तिवारी (जिलाध्यक्ष, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड) ने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन की समोसे के साथ फोटो लगाकर उन पर बड़ा हमला बोला। पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और चर्चा का केंद्र बन गया।

अंबेडकर चौक पर सपा नेता ने पोस्टर लगवाया

पोस्टर में लाल-हरे रंग की पृष्ठभूमि पर लिखा गया—
“गोरखपुर के ज्वलंत अतिगंभीर मुद्दा ‘आलू का समोसा’ सदन में उठाए जाने के बाद रवि किशन को सांसद रत्न पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई।”
इसके नीचे तंज—”अगर गोरखपुर में जलजमाव पर ध्यान दिया होता, तो 8 वर्षीय आफरीन की जान बच सकती थी।”
जानिए पूरा मामला क्या है?
दरअसल, कुछ दिन पहले संसद में रवि किशन ने कहा था कि देशभर के होटल और ढाबों में खाने की मात्रा तय करने का कानून बने, मेन्यू में कीमत के साथ मात्रा भी लिखी जाए, और यह भी बताया जाए कि खाना किस तेल या घी में बना है। इसी बयान में उन्होंने समोसे का उदाहरण दिया था—जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

रवि किशन ने समोशे वाला मुद्दा सदन में उठाया था
गोरखपुर में लगे इस पोस्टर के ठीक पास बीजेपी नेताओं का रवि किशन को बधाई देता एक पोस्टर भी था। नतीजा—जो भी वहां से गुजरा, बिना रुके पोस्टर पढ़ने लगा। विवाद बढ़ने पर प्रशासन ने पोस्टर हटवा दिया, लेकिन पूरे शहर में इसकी चर्चा जारी है।
