
महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा से लगे 15 किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है, प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर उन्हें ध्वस्त किया है।अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की जांच में सीमावर्ती क्षेत्र में 28 ऐसे मदरसे पाए गए हैं, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे, इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित SDM को सूचना भेजी गई है, इसके बाद अधिकांश अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।सीमावर्ती क्षेत्र में मोबारकरी जमीन पर बनी 9 मस्जिदें, 7 मजार और एक ईदगाह को भी ध्वस्त किया गया है, और फरेंदा तहसील के सेमरहना और नौतनवा के जुगौली में भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।प्रशासन की यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए की गई है, जिले में मदरसों, मजारों और ईदगाहों की जांच निरंतर जारी है।