देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में परिचालन संकट लगातार छठे दिन भी बना हुआ है। रविवार को कंपनी ने 650 फ्लाइट्स रद्द कर दीं। हालांकि, निर्धारित 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से इंडिगो ने 1,650 फ्लाइट्स का संचालन किया।
इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इंडिगो ने अब तक यात्रियों को कुल 610 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। इसके अलावा, कंपनी ने देशभर में यात्रियों को उनके 3,000 से अधिक बैग भी सौंप दिए हैं।





