
16 जुलाई 2025 ; दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट का इंजन फेल, मुंबई में करानी पड़ी आपात लैंडिंग”
पायलट ने उड़ान के दौरान “PAN PAN PAN” आपातकालीन इशारा भेजा—जिसका अर्थ है कि स्थिति “गंभीर लेकिन तत्काल जानलेवा नहीं है।
लैंडिंग कहाँ हुई :
विमान को मुंबई के चत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी की स्थिति में उतारा गया, विमान ने रात 9:52–9:53 बजे सुरक्षित लैंडिंग की।
एक अधिकारी ने बताया कि एक इंजन (संख्या 1) में समस्या आई थी, और इसलिए आपात स्थिति घोषित की गई।
यात्री एवं विमान की स्थिति:
सभी 191 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित थे। कोई चोट की सूचना नहीं मिली।