उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होने जा रही है, यह अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस दौरान राज्य के 33 जिलों में लगभग 1.33 करोड़ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने भी अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं, स्वास्थ्य महकमे द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा अभियान से छूट न जाए।
प्रशासन के स्तर पर मॉनिटरिंग को भी सख्त किया जा रहा है, जिससे अभियान पूरी तरह प्रभावी ढंग से पूरा हो सके, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और फील्ड वर्कर्स अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
सरकार का उद्देश्य है कि तय समयसीमा में अधिकतम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रदेश को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाए रखा जाए।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





