
महराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता ने विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में बताया गया कि फेज-2 में जेएमसी की 341 परियोजनाएं हैं, जो 446 ग्राम पंचायतों को कवर करती हैं। वहीं, फेज-3 में कोया की 205 परियोजनाएं, 345 ग्राम पंचायतों तक फैली हैं और रिथविक की 174 परियोजनाओं से 302 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं।
सीडीओ ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं की ट्यूब वेल, ओएचटी और पंप हाउस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की, विशेष रूप से कोया की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए आधा प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि प्रगति में सुधार न होने पर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई भी की जा सकती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अगले एक महीने के लक्ष्य निर्धारित किए, भूमि विवाद के मामलों में धीमी प्रगति पर डीसी डीपीएमयू को फटकार लगाई, उन्होंने ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वॉल और सड़क अनुरक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और पूर्ण परियोजनाओं में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जल निगम के एक्सईएन आतिफ हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।