
महाराष्ट्र में भाषा विवाद ने लिया नया मोड़, राज ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल :
महाराष्ट्र के भाषा विवाद मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वह ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मामले में जारी दिशा-निर्देशों को पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू कराने का आदेश दे।
मुंबई निवासी अधिवक्ता घनश्याम दयालू उपाध्याय द्वारा दाखिल इस याचिका में चुनाव आयोग को भी इन दिशा-निर्देशों के अनुपालन का आदेश देने की मांग की गई है।