
महराजगंज में विजय दिवस पर भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी, वीर सैनिकों को किया सम्मानित — जिला प्रभारी बोले: कारगिल विजय, भारत के शौर्य की अमिट गाथा :-
महराजगंज, 26 जुलाई — कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के माधो नगर स्थित अभिराज चौरसिया कन्या इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बबलू यादव ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने भाग लिया, उन्होंने वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “26 जुलाई 1999” का दिन भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है, यह दिन भारतीय सेना के साहस, बलिदान और रणनीतिक कौशल की अमर गाथा है।
उन्होंने कहा कि यह युद्ध केवल सीमाओं की रक्षा नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और संप्रभुता की रक्षा के लिए लड़ा गया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र की मोदी सरकार का संकल्प है कि सेनाओं को हर स्तर पर सशक्त किया जाए, वन रैंक वन पेंशन योजना को सैनिकों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया गया।
विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है, उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नैय्यर, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार जैसे वीरों को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा, “भारत माता के इन सपूतों ने जिस वीरता और साहस से कारगिल की चोटियों को पुनः भारत माता की गोद में लौटाया, वह इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।”
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।