
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की, सड़क अनुरक्षण में डी ग्रेड और सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी :
महराजगंज – जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
सड़क अनुरक्षण कार्य में जनपद को ‘डी ग्रेड’ मिलने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए, वहीं, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित वरिष्ठ सहायक से स्पष्टीकरण तलब किया।
जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति की गति तेज करें।
“जल जीवन मिशन” और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रदर्शन में आई गिरावट पर भी चिंता जताते हुए उसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए, फैमिली आईडी निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही गई, विशेषकर उन परिवारों के लिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के वास्तविक धरातल पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें, केवल कागजी प्रगति से कार्य नहीं चलेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।