
महराजगंज: सपा महिला सभा की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर :
महराजगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्ष सत्यभामा सिंह ने की।
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, पीडीए पंचायत के संचालन में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर इंदु गौतम, सुमन यादव, शीला गौतम, लैलतुन निशा, राधा देवी, सुशीला देवी और मनोरमा देवी सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में संगठन को सशक्त बनाने और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।