
महराजगंज – मां ने बच्चों संग खाया ज़हर, बेटे की मौत – दो बेटियां और महिला गंभीर हालत में भर्ती :
स्थान : ग्राम परसौना, थाना कोल्हूई, महराजगंज
तिथि : सोमवार, 21 जुलाई 2025
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौना में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर खा लिया, इसमें सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और दो बेटियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसौना निवासी शिवकुमार साहनी की पत्नी संध्या (38 वर्ष) अपने पति की शराब की लत और आए दिन होने वाले विवादों से मानसिक रूप से परेशान थी, सोमवार सुबह पति के साथ झगड़े के बाद संध्या अपने तीनों बच्चों—बेटा आदित्य (7 वर्ष), बेटियां निशा (12 वर्ष) और मनीषा (10 वर्ष)—को लेकर घर से निकली और करीब तीन किलोमीटर दूर सोनपिपरी गांव के सिवान में पहुंच गई, वहां सभी ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया।
शाम करीब चार बजे खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ा देखा, चारों के मुंह से झाग निकल रहा था, तुरंत स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान बबलू चौबे और पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तत्काल चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया।

चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया, जबकि संध्या और उसकी दोनों बेटियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ग्राम प्रधान बबलू चौबे ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और घरेलू तनाव के चलते उसने यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया।

वहीं, लक्ष्मीपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ. मनीष कश्यप ने बताया कि समय से इलाज मिलने के बावजूद एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका, अन्य तीन का उपचार जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पूरे गांव में इस घटना से शोक और स्तब्धता का माहौल है।