
महराजगंज – सरसों तेल फैक्ट्री में छापेमारी, 2023 से सील गोदाम खुला मिला, टीम ने लिए नमूने, GM ने जताया विरोध :
महराजगंज, उत्तर प्रदेश —
सिसवा क्षेत्र स्थित एक सरसों तेल फैक्ट्री में मंगलवार को खाद्य विभाग और कोठीभार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की, यह कार्रवाई खंडेलवाल एडिबल ऑइल प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर की गई थी।

छापेमारी के दौरान सबया उत्तरटोला (वार्ड: सरदार पटेल नगर) स्थित ‘जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट्स’ की फैक्ट्री में 2023 में सील किया गया गोदाम खुला मिला, टीम ने फैक्ट्री से सरसों तेल के कई नमूने लिए।

कंपनी के GM ने जताई आपत्ति :
फैक्ट्री के जनरल मैनेजर ने बिना न्यायालयीय अनुमति के गोदाम की सील तोड़ने पर आपत्ति जताई और कहा कि यह नियमानुसार नहीं है।
ब्रांड की नकल का आरोप :
खंडेलवाल एडिबल ऑइल प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर स्वतंत्र कुमार यादव ने बताया कि उनकी कंपनी वर्ष 2013 से रजिस्टर्ड है और ‘चक्र ब्रांड’ के नाम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार सहित कई राज्यों में सरसों तेल बेचती है, उनका आरोप है कि सिसवा बाजार के मनीष जायसवाल, जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट्स के माध्यम से चक्र ब्रांड की नकल कर रहे हैं और घटिया गुणवत्ता वाला तेल बेच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लेबल और आर्टवर्क की नकल करना ट्रेडमार्क एक्ट 1999 और कॉपीराइट एक्ट 1957 का स्पष्ट उल्लंघन है।
पुलिस की उपस्थिति में हुई कार्रवाई :
छापेमारी के दौरान कोठीभार थाने के उपनिरीक्षक रोहित यादव और पुलिस बल मौजूद रहे, अब खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूनों की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।