
महराजगंज: बृजमनगंज की सृष्टि ने सीए परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव :
नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 5, रानी लक्ष्मीबाई नगर निवासी व्यवसायी घनश्याम जायसवाल की पुत्री सृष्टि जायसवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सृष्टि ने अपनी 12वीं की पढ़ाई आनंदनगर स्थित स्कॉलर एकेडमी से पूरी की, इसके बाद वह सीए की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं और ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) दिल्ली से अपनी पढ़ाई शुरू की।
सफलता का यह सफर आसान नहीं था, लगातार तीन बार असफलता का सामना करने के बावजूद सृष्टि ने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में अपनी मेहनत और संकल्प के दम पर परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
सृष्टि की मां कुमुद जायसवाल गृहिणी हैं, अपनी सफलता का श्रेय सृष्टि ने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा, “अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और तैयारी ईमानदारी से की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।”