
महराजगंज: वनटांगिया गांवों को अलग पंचायत का दर्जा देने की मांग, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन :
महराजगंज : वनटांगिया विकास समिति ने जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कई वनटांगिया गांवों के पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि वन अधिकार अधिनियम के तहत इन गांवों को राजस्व ग्राम में शामिल तो किया गया है, लेकिन अभी तक इन्हें स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं मिला है, वर्तमान में इन गांवों की जनसंख्या को पास के अन्य राजस्व ग्रामों में जोड़ दिया गया है, जिसके चलते प्रधान पद पर बाहरी ग्रामों के लोग चुन लिए जाते हैं।
वनटांगिया विकास समिति के सचिव रमाशंकर निषाद के अनुसार, मौजूदा ग्राम प्रधान इन गांवों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं और अक्सर यह कहकर टालते हैं कि “बजट नहीं आया है”, उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी को भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
समिति ने शासनादेश और जनहित का हवाला देते हुए मांग की है कि इन वनटांगिया गांवों को स्वतंत्र ग्राम पंचायत घोषित किया जाए, ताकि यहां के निवासी अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार विकास कार्य करवा सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष जय रामप्रसाद, रोशन लाल, राममिलन, चंद्रशेखर, राजा राम निषाद समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।