
बड़ा हादसा टला – ओवरटेक करते बाइक सवार को बचाने में पलटी एम्बुलेंस, चालक और सहायक बाल- बाल बचें :
महराजगंज जिले के मिश्रवलिया चौराहे के पास हुआ हादसा, मौके से बाइक सवार फरार —-
महराजगंज (रिपोर्ट) : जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रवलिया में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, महुआरी से मरीज लेने जा रही एक एम्बुलेंस, मिश्रवलिया चौराहे के पास सुबह करीब 11:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार ने एम्बुलेंस को ओवरटेक करने की कोशिश की और अचानक वाहन के सामने आ गया, बाइक सवार को टक्कर से बचाने के प्रयास में एम्बुलेंस चालक ने स्टीयरिंग घुमा दी, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गया और पलट गया, हादसे में एम्बुलेंस का आधा हिस्सा गड्ढे में चला गया।
दुर्घटना के समय एम्बुलेंस में केवल चालक और एक मेडिकल टेक्नीशियन सवार थे, सौभाग्य से दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बाहर निकल आए, एम्बुलेंस में उस वक्त कोई मरीज नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
घटना के तुरंत बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, सूचना मिलते ही एक अन्य एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, चालक व सहायक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि, स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
घटना स्थल की कुछ तस्वीरें :





