पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में आज लाखों लोगों ने एक साथ गीता पाठ किया, इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा-
आज पश्चिम बंगाल की पवित्र धरती कोलकाता में 5 लाख लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया, हम पश्चिम बंगाल और कोलकाता के लोगों, भारत के लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करते है, सनातन एकता ही इस देश और दुनिया के लिए शांति का सबसे बड़ा ज़रिया है, भारत में हमें ‘सनातनी’ चाहिए, ‘तनातनी’ नहीं। भारत में हमें ‘भगवा-ए-हिंद’ चाहिए, ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ नहीं’
इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखी गई और पूरे ब्रिगेड ग्राउंड में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा।





